चौखुटिया में बुजुर्ग दंपती में मिले कोरोना के लक्षण, दिल्ली से बेटा छोड़कर गया गांव
उत्तराखंड में अब तक पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें तीन ट्रेनी आईएफएस, एक अमेरिकी नागरिक और स्पेन से लौटा एक कोटद्वार का युवक है। सभी आइसोलेशन वार्ड में हैं। लाइव अपडेट: -चौखुटिया के भगोती में बुजुर्ग दंपती में कोरोना के लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया। दंपती 21 मार्च को दिल्ली से गांव पहुं…